बस स्टैंड में खड़ी दो कारों में लगी आग ! फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही जलकर राख हुई कारें !

अंबाला, 22 अगस्त । देर रात अंबाला छावनी (Ambala Cantonment) के बस स्टैंड (bus stand) में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई (fire…

अंबाला, 22 अगस्त । देर रात अंबाला छावनी (Ambala Cantonment) के बस स्टैंड (bus stand) में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई (fire in two cars)। कारों से आग की लपटे उठती देखकर मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। बसों के नजदीक खड़ी कारों में आग लगी देखकर आसपास के लोगों में दहशत (panic) फैल गई।

उसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड (fire brigade) के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों कारें जलकर राख हो गई थी। गनीमत रही की कारों में लगी आग नजदीक खड़ी बसों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *