Kapil Sharma Cafe Attacked: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा स्थित कैफे ‘Caps Cafe’ पर हाल ही में गोलीबारी हुई है, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इस कैफे को संयुक्त रूप से खोला था. अब कपिल शर्मा की टीम ने इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया दी है.
यह घटना 9 जुलाई की रात को हुई थी. रात में कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. सूत्रों के अनुसार, हमलावर कार में बैठा था. उसने अपनी कार में बैठकर कैफे पर गोलीबारी शुरू कर दी. अच्छी बात यह रही कि उस समय कैफे में कोई ग्राहक नहीं था. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गोलीबारी डराने के उद्देश्य से की गई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गोलीबारी फिरौती के लिए की गई थी या गोलीबारी के पीछे कोई और मकसद था.
फायरिंग पर कपिल के कैफे का रिएक्शन
कैप्स कैफे की तरफ से इंस्टा स्टोरी पर लिखा गया है- हमने इस कैफे को अपनी कम्यूनिटी के बीच इस उम्मीद से खोला था कि वो शानदार कॉफी के साथ खुशी से गपशप कर सकेंगे. हमारे इस सपने पर हिंसा का प्रहार दिल तोड़ने वाला है. इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमने हार नहीं मानी है. आप सभी के सपोर्ट, दुआओं के लिए धन्यवाद. ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है. आइए हम साथ में मिलकर हिंसा का विरोध करें. ये सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे ऐसी जगह बने जहां शांति और समुदाय हो. पोस्ट में बताया गया है कि कैप्स कैफे जल्द वापसी करेगा.
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने यह कैफे किराए पर लिया है. गोलीबारी न केवल कैफे पर बल्कि आस-पास की इमारतों पर भी की गई. बताया जा रहा है कि कैफे के मालिक को संदेश देने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. गोलीबारी से कैफे और लक्षित इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा.
क्या है पूरा मामला?
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना कैफे खोलकर फैंस को खूबसूरत गिफ्ट दिया था. 7 जुलाई को कैप्स कैफे का उद्धाटन हुआ था. सोशल मीडिया पर इसके आलीशान इंटीरियर की फोटो भी वायरल हुई थी. फैंस भी कपिल के कैफे पर अपने करीबियों संग कॉफी का मजा ले रहे थे. लेकिन फिर वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
10 जुलाई को अचानक कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. करीबन 2 सालों की मेहनत के बाद कपिल का ये कैफे बना था. फैंस को इस बात की तसल्ली है कि कपिल की टीम ने वापस लौटने का वादा किया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live