Jammu-Kashmir News: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया. यह घटना नौशेरा सेक्टर के कलसियां इलाके में स्थित एक चौकी पर हुई, जहां जवान ड्यूटी पर था. अधिकारियों के अनुसार, सैनिक को सीमा पार से हुई गोलीबारी में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई.
घायल सैनिक को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोलीबारी की घटना बिना किसी उकसावे के हुई, हालांकि इसके पीछे के मकसद के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इस बीच, सुबह करीब छह बजे नियंत्रण रेखा के बेहद नजदीक विस्फोट की खबर भी सामने आई है. अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट के तुरंत बाद तीन राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. हालांकि विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह साजिश थी या फिर किसी अन्य कारण से विस्फोट हुआ. सेना ने सतर्कता बढ़ा दी है और क्षेत्र में निगरानी कड़ी कर दी गई है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live