Bangladesh Flood News: बांग्लादेश के पूर्वी क्षेत्र में 30 वर्षों में सबसे विनाशकारी बाढ़ आई है. 12 जिलों के करीब 48 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.बाढ़ में हजारों घर जलमग्न हो गए जिसकी वजह से कई परिवारों को दूसरे इलाके में शरण लेनी पड़ी है. (Bangladesh Flood News)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बांग्लादेश में आई बाढ़ को लेकर चिंता जाहिर की है और मदद की पेशकश की है. पाकिस्तानी पीएम ने शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस को चिट्ठी लिखी. शरीफ ने पत्र में लिखा, ”पाकिस्तान बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है, जिन्होंने अपने प्रियजनों, घरों और नौकरियों को खो दिया है. हम बांग्लादेश को किसी भी तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं”
बांग्लादेश में इस वजह से हर साल बढ़ रहा है बाढ़ का खतरा
विश्व बैंक संस्थान ने इससे पहले ही बांग्लादेश को लेकर चिंता जाहिर की थी. विश्व बैंक ने साल 2015 में एक विश्लेषण में अनुमान लगाया गया था कि दुनिया के सबसे ज्यादा जलवायु-संवेदनशील देशों में से एक है, बांग्लादेश में 3.5 मिलियन लोगों को हर साल बाढ़ का खतरा है. वैज्ञानिक ऐसी विनाशकारी घटनाओं के बढ़ने की सबसे बड़ी जह जलवायु परिवर्तन को मानते हैं.