फरीदाबाद, 20 अगस्त । फरीदाबाद (Faridabad) में संजय कॉलोनी (Sanjay Colony) के गौंछी इलाके में एक वर्कशॉप मालिक (workshop owner) ने नियमों को ताक पर रखकर ना केवल नाबालिग (minor) बच्चे को नौकरी पर रखा बल्कि उसे तनख्वाह भी नहीं दी और जब उसने तनख्वाह मांगने पर बच्चे के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया, जिसकी शिकायत बच्चे ने चाइल्ड हेल्प लाइन (child help line) नंबर 1098 पर की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को वहां से बरामद कर वर्कशॉप मालिक के खिलाफ स्थानीय चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है।
1098 की डिस्ट्रिक को-ऑर्डिनेटर (District Co-ordinator) सुनीता ने बताया कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला ये बच्चा फरीदाबाद में घूमने के लिए आया था, लेकिन पिता की तबीयत अचानक खराब होने के कारण बच्चे ने घर संभालने के लिए नौकरी करना उचित समझा। इसके बाद बच्चे ने एक वर्कशॉप में नौकरी ढूंढ ली और वर्कशॉप मालिक ने बच्चे को 12 घंटे के 8 हजार रूपये देने की बात कही। इसके बाद बच्चे ने कुछ दिनों तक दिन के समय ड्यूटी की, लेकिन मालिक उस बच्चे पर नाइट ड्यूटी (night duty) करने का बार-बार दबाव बना रहा था। जब बच्चे ने नाइट में ड्यूटी करने से मना कर दिया तो मालिक ने ना केवल बच्चे के साथ मारपीट की बल्कि उसे कोई पैसा भी नहीं दिया और उसे वर्कशॉप से भगा दिया। इस घटना के बाद बच्चे ने इसकी शिकायत बच्चे ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर की। शिकायत मिलने के बाद हेल्पलाइन और 1098 की टीम ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए बच्चे की शिकायत पर वर्कशॉप पहुंची जहां उन्होंने आरोपी वर्कशॉप मालिक के खिलाफ संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी उस हिसाब से आरोपी वर्कशॉप मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।