Ahmedabad plane crash news: विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को कहा कि वह अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना (Ahmedabad plane crash) के संबंध में ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी और अपने कनाडाई और पुर्तगाली समकक्षों के संपर्क में हैं.
गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 169 भारतीयों के अलावा 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक भी सवार थे. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोग मारे गए. एक व्यक्ति बच गया और उसका इलाज चल रहा है.(Ahmedabad plane crash news in hindi)
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाली विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के संपर्क में हूं. दुख की इस घड़ी में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.”
लैमी ने बाद में जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) की पोस्ट साझा करते हुए कहा, “अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे ने ब्रिटेन और भारत दोनों के परिवारों को प्रभावित किया है।” मैं डॉ. एस. जयशंकर से बात की और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ब्रिटेन इस कठिन समय में हमारे सबसे करीबी साझेदारों में से एक भारत को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live