Donald Trump oath ceremony: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे. उनके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं, भारत की तरफ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (S Jaishankar) ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. (Donald Trump oath ceremony)
शपथ ग्रहण समारोह आयोजन समिति ने इसके लिए भारत को निमंत्रण भेजा है. इस दौरान जयशंकर ट्रंप प्रशासन में शामिल होने वाले मंत्रियों और कई अन्य देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. (Foreign Minister S Jaishankar will attend Donald Trump swearing in ceremony)
डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. ट्रम्प सोमवार, 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन, डीसी में शपथ लेंगे. इस दौरान अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live