Jharkhand Accident News: झारखंड के पलामू जिले में शादी समारोह में लोगों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी
थरसी पुलिस थाने के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात करीब 10 बजे ब्रह्मपुरा मोड़ के पास बेदनी-पद्मा रोड पर हुई.
उन्होंने कहा, “टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि मृतकों की पहचान चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह और विक्की कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो सभी चुनका गांव के निवासी है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live