Gautam Gambir Mother Cardiac arrest: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambir) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी मां सीमा गंभीर को कार्डियक अरेस्ट हुआ है. इसकी सूचना जैसे ही गंभीर को मिली, वो इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 11 जून को हुई. गंभीर अब 17 जून को दोबारा टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
गंभीर पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत वापस आए थे. गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे और न्यूजीलैंड सीरीज के रिजल्ट के बाद इंग्लैंड टूर बेहद अहम है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है.
गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल रहे.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live