Pumpkin Seeds Facepack: गर्मी में लड़कियां इस तरह करे स्किन केयर, शीशे की तरह चमक जाएगा चहरा

Pumpkin Seeds Facepack: कद्दू की सब्जी तो आपने जरूर खाई होगी. कद्दू के बीजों का इस्तेमाल खाने से लेकर त्वचा और बालों पर लगाने तक…

Pumpkin Seeds Facepack: कद्दू की सब्जी तो आपने जरूर खाई होगी. कद्दू के बीजों का इस्तेमाल खाने से लेकर त्वचा और बालों पर लगाने तक भी किया जाता है. ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसी तरह अगर आप कद्दू के बीजों को अपने चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं (Pumpkin Seeds Facepack) दूर हो सकती हैं. कई लोग ऐसे होते हैं, जो गर्मी के दिनों में तेज धूप का सामना कर रोजाना ऑफिस जाते हैं. धूप के तेज प्रकोप की वजह से हर किसी की स्किन डल होने लगती है. ऐसे में त्वचा काली पड़ने लगती है, इससे बचने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है.

दरअसल, कद्दू के बीजों में विटामिन ए, सी, ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये सभी विटामिन्स त्वचा को सूरज से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. साथ ही झुर्रियों और फाइन लाइंस को भी दूर करते हैं. कद्दू के बीजों (Benefits of Pumpkin Seeds ) को चहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होती हैं. साथ ही त्वचा की रेडनेस भी कम होती है, इससे त्वचा मुलायम और खूबसूरत बनती है. तो चलिए, जानते हैं चेहरे पर कद्दू के बीजों को लगाने के फायदे(Pumpkin Seeds Face Pack Benefits ), साथ ही कद्दू के बीजों से फेस पैक (How to make Pumpkin Seeds Face Pack)बनाने का तरीका भी जानें: 

कद्दू के बीजों से बने फेस पैक के फायदे- Pumpkin Seeds Face Pack Benefits

चेहरे को मुलायम बनाए 
कद्दू के बीज त्वचा को डीप कंडीशनर और मॉइश्चराइज करने का काम भी करते हैं. इसलिए अगर आपकी ड्राई और बेजान त्चचा है, तो भी कद्दू के बीजों से बना फेस पैक फायदेमंद हो सकता है. इससे आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा, साथ ही त्वचा हाइड्रेट भी बनी रहेगी.

चेहरे का ग्लो बढ़ाए 
चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप कद्दू के बीजों से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं. कद्दू के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा काफी अधिक होती है.ऐसे में अगर आप इनसे बने फेस पैक का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे त्वचा फ्री रेडिकल्स से बचेगी. अगर आपके चेहरे का ग्लो कम हो रहा है, तो कद्दू के बीजों का फेस पैक लगाना अच्छा साबित हो सकता है. 

दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए 
चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में भी कद्दू के बीज असरदार साबित हो सकते हैं. इसके लिए आप कद्दू के बीजों से बने फेस पैक को सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं.कद्दू के बीज चेहरे के पिंपल्स, मुहांसों से छुटकारा दिला सकते हैं. साथ ही मुहांसों के जिद्दी निशान भी मिटाते हैं. कद्दू के बीजों का पेस पैक दाग-धब्बों को मिटाकर त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद कर सकता है. 

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स रिमूव करे 
कद्दू के बीजों का फेस पैक त्वचा से डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव कर सकता है. दरअसल, कद्दू के बीज त्वचा में छिद्रों को बंद कर सकते हैं, इससे एक्सट्रा तेल के स्त्राव को नियंत्रित किया जा सकता है. इससे मुहांसों समेत ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से भी छुटकारा मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *