Gold Silver Price Today: दुनिया भर में चल रहे टैरिफ वॅार के चलते वैश्विक मंदी देखने को मिल रही है. जिस वजह से सोने की कीमतें (Gold Rates) थमने का नाम नहीं ले रही हैं और ये लगातार नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचती जा रही हैं. आज, यानी 21 अप्रेल 2025 की सुबह में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिला है.
सोने की कीमतों (Gold Price) में आई तेजी पर गौर करें, तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड ने बीते सप्ताह ही अपने लाइफ टाइम हाई लेवल को टच किया था और 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने का भाव 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. सिर्फ अप्रैल महीने में ही अब तक करीब 5000 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. 1 अप्रैल को 10 ग्राम सोने की कीमत एमसीएक्स पर 90,875 रुपये थी. वहीं साल 2025 की शुरुआत में ये 78000 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था.
घरेलू मार्केट में भी सोना लगातार नए मुकाम पर पहुंच रहा है, बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा मार्केट में 10 ग्राम गोल्ड 98000 के पार निकल गया था. यानी लखटकिया होने के बिल्कुल नजदीक. अगर Gold के दाम में तेजी की ये रफ्तार जारी रही, तो जल्द ही ये 10 ग्राम सोना 1 लाख रुपये के पार निकल सकता है.
चेक करें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Price Today)
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. (Gold-Silver Price Today) कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live