मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ! सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की कमान संभालने की ऑफर !

चंडीगढ़, 18 अगस्त । ओलंपिक (olympics) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal khattar)…

चंडीगढ़, 18 अगस्त । ओलंपिक (olympics) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal khattar) से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है, नीरज चोपड़ा के साथ मुलाकात हुई है। उन्होंने भारत का गौरव बढ़ाया है। भारत (Bharat) को टेली में 48 वां स्थान नीरज चोपडा के गोल्ड मेडल की वजह से मिला,  लेकिन अभी भी हम संतुष्ट नहीं हैं। अभी खेलों में बहुत कुछ करना बाकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को एक्सीलेंस सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स (excellence center of sports) के मुखिया के तौर पर ऑफर भी की।

नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं इस बारे में आर्मी में बात करूंगा, क्योंकि मैं आर्मी में हूं, लेकिन मेरे पास सोचने के लिए बहुत समय है और कोशिश रहेगी कि हरियाणा (haryana) में अच्छे एथलीट पैदा हो और उनके लिए हम काम कर सके। नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स (commonwealth games) की तैयारी की बात भी कही। इसके साथ ही उन्होंने हसते हुए हरियाणा के चूरमे को अब देश भर में पसंद करने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *