Government holiday in Punjab: पंजाब सरकार ने कल यानी 29 अप्रैल (मंगलवार) को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है. सरकार ने यह निर्णय 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर लिया है. राज्य में कल यानि मंगलवार को सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य व्यावसायिक इकाइयां बंद रहेंगे.
भगवान परशुराम को भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक माना जाता है. आपको बता दें कि परशुराम जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया होती है . अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
बता दें कि इस महीने अब तक 6 अप्रैल को राम नवमी, 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी का जन्मदिन, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 13 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. आंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टियां हो चुकी हैं. अब 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के मौके पर फिर से एक सरकारी अवकाश रहेगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live