Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के भाकरी गांव में कल देर रात सिलेंडर फटने से एक घर की छत गिर गई. जिसके नीचे सो रहे दादा-दादी और उनके 14 वर्षीय पोते की मौत हो गई. वहीं एक भैंस की भी मौत हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया. तमाम ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा बुलाकर मलबा हटवाया.
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखा गया है. विस्फोट के कारण पड़ोस की दीवार भी ढह गई. इसमें भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भाकरी गांव निवासी 55 वर्षीय सरजीत घर के नीचे दुकान चलाता था.
दीवार ढहते ही लेंटर तीनों के ऊपर गिर गया, जिससे सारा मलबा दब गया. शोर सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. पता चला कि एक पड़ोसी की दीवार भी गिर गई है. इसके नीचे तीन लोग भी दबे हुए हैं. उन्हें बाहर निकाल दिया गया. घर के पीछे सरजीत का बेटा बिट्टू रहता है. विस्फोट का वहां कोई असर नहीं हुआ.
सरजीत के पोते कुणाल का जन्मदिन था. पूरा परिवार जन्मदिन की तैयारियों में व्यस्त था. कुणाल का जन्मदिन खास तरीके से मनाने की तैयारी चल रही थी लेकिन परिवार को क्या पता था कि यह उनकी मौत का दिन बन जाएगा। हादसे को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है.
इस संबंध में डबवा थाने के SHO रामनिवास ने बताया कि सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन से छत से गिरे मलबे को हटाया गया और तीनों शवों को बाहर निकाला गया. तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live