Haryana Weather Today: हरियाणा में बुधवार को जमकर बारिश हुई. प्रदेश के 14 जिलों में बारिश से मौसम में ठंडक महसुस हुई. उमस से लोगों को राहत मिली. वहीं जुलाई माह में पिछले साल की अपेक्षा 60 प्रतिशत से ज्यादा वर्षा हो चुकी हैं. 2024 में सामान्य से 42 प्रतिशत कम वर्षा हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून के दोबारा से सक्रिय होने के बाद वर्षा नहीं हो रही थी.
Delhi-NCR Weather Today:
आज का मौसम 31 जुलाई 2025, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रातभर से जारी बारिश ने उमस को बिल्कुल खत्म कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (31 जुलाई) दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 1 अगस्त से 5 अगस्त तक झमाझम बाारिश की संभावना है.
Haryana में आज मौसम:
वीरवार को भी मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश में वर्षा की संभावना व्यक्त की है. 31 जुलाई को बारिश की संभावना है. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, पंचकूला, यमुनानगर, जींद, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत व सोनीपत.
उमस और गर्मी से राहत:
मंगलवार देर रात को प्रदेश के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया था. काली घटा छाने के साथ ही प्रदेश के जिलों में जमकर वर्षा हुई. हिसार में ही 65 एमएम, नारनौल में 83 एमएम तो महेंद्रगढ़ में 62.5 एमएम वर्षा का रिकार्ड दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से लोग उमस और गर्मी से राहत मिली. प्रदेश में इस साल में जुलाई माह में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. 2024 में जुलाई माह में 150.5 एमएम सामान्य वर्षा के मुकाबले 88 एमएम ही वर्षा हुई थी. वह सामान्य से 42 प्रतिशत कम थी. लेकिन इस साल 29 जुलाई तक सामान्य 145.2 एमएम वर्षा के मुकाबले 154.7 एमएम वर्षा हो चुकी है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live