Punjab-Haryana Weather Update: पिछले सप्ताह से पंजाब में तापमान सामान्य से अधिक रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में औसतन 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. ( Punjab-Haryana Weather update)
चंडीगढ़ (Chandigarh weather update) में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में 35.1 डिग्री और अमृतसर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बठिंडा में तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Punjab weather update) के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. अगले तीन दिनों में राज्य में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है.
पंजाब में भी कल से लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. पंजाब के पांच जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा और बरनाला में भीषण गर्मी का असर महसूस किया जाएगा. यह अलर्ट 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक जारी रहेगा.
वहीं, हरियाणा (Haryana weather update) में तेजी से मौसम बदल रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में शनिवार से ही लू शुरू हो सकती है. इसे लेकर मौसम विज्ञानियों ने यलो अलर्ट जारी किया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live