IPL final match 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. सीजन का आखिरी और खिताबी मुकाबला मंगलवार 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के उसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें फाइनल जीतकर अपना पहला खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। ऐसे मैं फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स पर आरामदायक जीत के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पीबीकेएस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 का विजेता प्रतियोगिता में आरसीबी के साथ शामिल होगा. टॉस के बाद लगातार बारिश के कारण क्वालीफायर 2 की शुरुआत में देरी हुई. पीबीकेएस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यदि खेल शुरू नहीं हो पाता तो पीबीकेएस लीग चरण से अधिक अंक प्राप्त करके फाइनल में पहुंच जाती.
बता दें कि अहमदाबाद में मौसम विभाग ने रविवार को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच बारिश के महज 2 प्रतिशत आसार जताए थे, लेकिन बारिश इससे बहुत ज्यादा हो गई और मैच करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ. ऐसे में अहमदाबाद का मौसम कब पलटी मार जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. हालांकि फाइनल के दिन में 64 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. अगर मौसम ने पलटी मारी तो मैच भी धुल सकता है.
आईपीएल 2025 फाइनल रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?
यदि 3 जून को अहमदाबाद में होने वाला आईपीएल फाइनल दो घंटे के अतिरिक्त खेल के बाद बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो 4 जून को रिजर्व डे रखा जाएगा. यदि रिजर्व डे पर भी कोई कार्रवाई संभव नहीं दिखती है, तो लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live