Vancouver Car Tragedy: तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला; 11 लोगो की मौत, कई घायल

Vancouver Car Tragedy: पश्चिमी कनाडा के वैंकूवर में एक फिलिपिनो कम्यूनिटी फेस्टिवल में घुसी तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया, जिसमें 11…

Vancouver Car Tragedy: पश्चिमी कनाडा के वैंकूवर में एक फिलिपिनो कम्यूनिटी फेस्टिवल में घुसी तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने इस घटना में आतंकवाद की संभावना से इनकार कर दिया है.

वैंकूवर पुलिस ने बताया कि वैंकूवर के 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि संदिग्ध का मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई सबूत नहीं मिला है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘कल रात लापु लापु उत्सव में हुए हमले के बाद आज दोपहर मैंने मेयर सिम से बात की. मैंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और संघीय सरकार का पूरा समर्थन दिया. हम वैंकूवर के लोगों और फिलिपिनो-कनाडाई समुदाय के लिए वहां मौजूद रहेंगे, जब आप इस त्रासदी से उबरेंगे.’

कैसे हुआ हादसा?
ये हादसा लापु लापु डे फेस्टिवल के दौरान रात 8 बजे के बाद हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि एक काले रंग की ऑडी एसयूवी धीरे-धीरे एक बैरिकेड को पार कर रही थी, इतने में ड्राइवर ने कार को अचानक तेजी से एक भीड़ से भरी सड़क पर चला दिया, जहां खाने के सामान के ट्रक और उत्सव में शामिल होने वाले लोग खड़े थे. शनिवार शाम को हुआ ये हमला सोमवार को होने वाले कनाडा के संघीय चुनाव से दो दिन पहले हुआ.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *