Weather Update: Himchal Pradesh में लगातार बादल फटने की घटनाएं जारी हैं. शुक्रवार यानी आज प्रदेश की लाहौल घाटी में बादल फटने से लेह-मनाली हाईवे बंद हो गया. फिलहाल, किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सीमा सड़क संगठन (BRO) के कैंप में मलबा घुसा है. यहां पर मौजूद जवानों ने भागकर जान बचाई.
बीआरओ सड़क बहाली में जुटा
जानकारी के अनुसार, लाहौल घाटी के जिला मुख्यालय केलांग से करीब 10 किमी दूर जिस्पा के पास ग्रेफ कैंप क्षेत्र में शुक्रवार को ऊपर पहाड़ों में बादल फटने से मसेरन नाले में फ्लेश फ्लड (Flash Flood) आया. इस दौरान बड़े बड़े पत्थर नाले में बहते हुए नजर आए. वहीं, मलबा औऱ पानी मनाली केलांग-दारचा-सारचू-लेह सड़क मार्ग ठप्प हो गए. सूचना मिलते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया. जिस्पा में इको टूरिज्म फेस्टिवल भी चल रहा है जिस कारण यहां लोगों की भारी भीड़ है. हिमाचल में धुंधी और भारी बारिश से भूस्खलन का क्रम जारी है.
मानसून से 291 सड़कें बंद अब तक 170 की गई जान, 36 लापता
भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 21 सहित कुल 291 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 291 सड़कों में से 171 सड़कें आपदा प्रभावित मंडी जिले में और 76 कुल्लू जिले में बंद हैं। एसईओसी ने बताया कि गुरुवार शाम तक राज्य भर में लगभग 416 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर और 219 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live