Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का अलर्ट (Weather Alert) जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगले पांच दिन प्रदेश के कई इलाक़ों में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें कि मौसम विभान ने 5 से 8 जुलाई तक राज्य में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज सुबह से ही शिमला व आसपास भागों में हल्की बारिश हुई. मौसम से जहां एक तरह लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं, दूसरी ओर कई जगहों पर बाढ़, लैंडस्लाइड का भी खतरा बढ़ गया है.
वहीं, ऊना जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. पानी के तेज बहाव के कारण एक कार भी बह गई. कई रास्ते बंद हो गए हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में राज्य में मॉनसून अपना प्रचंड रूप दिखा सकता है. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है.
वहीं, अभी देश की राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही नोएडा में भी बारिश हुई, जिससे थोड़ा मौसम सुहावना हो गया है.