Himchal Weather Update: प्रदेश में अभी जारी रहेगी बारिश, तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Himchal Weather Today: राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग…

Himchal Weather Today: राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा में हैवी(Havey to havey Rain) टू हैवी रेन हो सकती है. 5 अगस्त को बहुत ज्यादा बारिश होगी. इसके अलावा हमीरपुर, मनाली व सिरमौर में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. शेष जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

6 से 8 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट-
प्रदेश में 6 से 8 अगस्त के बीच भी तेज बारिश होने का अलर्ट है जबकि 9 व 10 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अधिकांश स्थानों पर सोमवार को मौसम खराब बना रहा. हालांकि सुबह के समय दोपहर तक राज्य के कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. बादलों के घिरने के साथ समूचे प्रदेश में घनी धुंध छाई रही. राज्य के ऊना, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, चंबा व सिरमौर के कई स्थानों पर शाम के समय तेज बारिश हुई है.

कसौली में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड
अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. बीते 24 घंटों के दौरान भी कई स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई. कसौली में सबसे ज्यादा बारिश 82.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा मनाली में 45.0, शिमला में 22.8, धर्मशाला में 12.0, कुफरी में 13.8, सराहन में 25.5 और पांवटा साहिब में 10.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

बारिश के चलते दुर्घटनाओं का क्रम भी जारी-
प्रदेश में हो रही लगातार हो रही बारिश के चलते अब जगह-जगह पर भूस्खलन और वाहन दुर्घटना की घटनाएं पेश आ रही है. सोमवार को छतरी मंड़ी मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रदेश में 9 व 10 अगस्त को बारिश की रफ्तार धीमी पडऩे की संभावना जताई जा रही है जिससे आम जनता को राहत मिल सकेगी. बरसाती आफत के बीच एक और खतरा, रक्षाबंधन पर छा गई मंदी, खाली पड़े बाजार से कई दुकानदारों की आजीविका पर संकट मंड़राया है.  .

खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *