Himachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहने वाला है. तीन अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी शिमला में दोपहर बाद बारिश हुई. पूरा दिन शहर धुंध के आगोश में रहा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिला के कुछेक इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. शेष जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
3 अगस्त को भारी बारिश की संभावना:
1 अगस्त को शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा जबकि 2 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा व सिरमौर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 3 अगस्त को भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिला में भारी बारिश होने की संभावना है.
बुधवार को हुई बारिश:
बुधवार को राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। इनमें चुवाड़ी में 18 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि पालमपुर में 16, कांगड़ा में 12, नादौन में 8, पंडोह में 6, संगड़ाह में 6, देहरा गोपीपुर में 5,गोहर में 4,पच्छाद में 4, जोगिन्द्रनगर में 4,चंबा में 3,कटौला में 2, श्री नैणादेवी में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इनके अलावा राज्य के सोलन, रोहडू, जुब्बड़हट्टी, सराहन, कंडाघाट,राजगढ़, सेयोबाग, कोटखाई व भरमौर में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live