Weather Update Today: हिमाचल में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऑरैंज अलर्ट के बीच सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मूसलाधार बारिश का क्रम जारी रहा. मौसम अभी और तेवर दिखाएगा. मौसम विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश में कांगड़ा व सिरमौर में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंडी, सोलन व शिमला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मंडी में सबसे अधिक बारिश-
बुधवार को ऊना और मंडी जिला के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है. 7 अगस्त को जिला सिरमौर में ही यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 8 अगस्त को भी चार जिलों में यलो अलर्ट रहेगा. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश मंडी में हुई है जहां पर 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. शिमला में मंगलवार को भी पूरा दिन बारिश का दौर जारी रहा. यहां शहर में पूरा दिन धुंध छाई रही. बारिश का सबसे ज्यादा असर आपदा से जूझ रहे मंडी जिले में देखने को मिला है. भारी बारिश के चलते प्रशासन ने कई जिलों में आज स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. पांवटा साहिब में यमुना नदी और कई नाले उफान पर हैं.
3 NH व 436 सड़कें बंद, अब तक 194 लोगों की मौत-
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण मंगलवार सुबह प्रदेश भर में 3 राष्ट्रीय उच्च मार्ग और 436 सड़कें बंद हो गई हैं. केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष के मानसून सीजन में अब तक प्रदेशभर में कुल 194 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक 42 मौतें मंडी में हुई हैं. इसके अलावा कांगड़ा में 31, शिमला, कुल्लू और चम्बा में 18-18, सोलन में 13, हमीरपुर में 12, ऊना में 12 और किन्नौर में 11 बिलासपुर में 8, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर में 5 लोगों की जान गई है. सरकार की ओर से अब तक हुई क्षति का जो आकलन किया गया है, उसके अनुसार पूरे हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 1753 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live