Landslide/lightning: Himchal में जारी मौसम के कहर के बीच बुधवार को चंबा जिले के पांगी उपमंडल के बगोटू में बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई. भारी मात्रा में आए पानी से पांगी-किलाड़ सड़क ध्वस्त हो गई. इससे करीब 40 गाड़ियों में 90 लोग देर शाम तक चंबा में फंसे रहे. उधर,कांगड़ा जिले के शाहपुर के बोह घाटी में भारी बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से 120 भेड़-बकरियों की मौत हो गई.
दो लोगों की मौत:
रामपुर के कूट में मंगलवार रात बादल फटने से खड्ड में सैलाब आ गया. चार पैदल पुलियां और बिजली के खंभे इसकी चपेट में आ गए. प्रदेश में बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. कांगड़ा के शाहपुर में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की जान चली गई. मंडी में बाइक पर पेड़ गिरने से एक की मौत हो गई और एक घायल हुआ है.
ब्यास में छोड़ा गया 40,000 क्यूसे पानी:
खराब मौसम को देखते हुए किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित की गई. मेलिंग में करीब 250 श्रद्धालुओं को सुरक्षित ठहराया गया है. जलस्तर बढ़ने पर पंडोह डैम के पांच गेट खोले गए और करीब 40,000 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया. हिमाचल प्रदेश में 289 सड़कें, 346 बिजली के ट्रांसफार्मर और 254 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप हैं.
ब्यास का जलस्तर बढ़ने से बाहंग कस्बे को खतरा:
हरिद्वार आ रहे परिवार की गाड़ी कामला में कीचड़ में फंस गई. गाड़ी में सवार सात लोगों ने वहां से भागकर जान बचाई. चुराह उपमंडल में भूस्खलन से कुछ मकान चपेट में आए. एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. कई घरों मेंं कीचड़ पहुंचने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं. भारी बारिश से मनाली में ब्यास का जलस्तर बढ़ने से बाहंग कस्बे को खतरा पैदा हो गया है. कई घर खतरे की जद में आ गए हैं.
by Anil Thakur
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live