Heavy Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है.पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि शिमला को 5 सेक्टर में बांटा गया है. प्रशासन की ओर से सड़कों को बहाल करने का काम अभी भी जारी है.(Heavy Snowfall in Himachal Pradesh)
पहाड़ों पर पहुंचने वाले पर्यटक बर्फबारी के बीच 2025 का स्वागत कर सकेंगे. लाहौल स्पीति जिले में शुक्रवार दोपहर से भारी बर्फबारी जारी है. शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर बीती शाम बर्फबारी हुई, जिसके बाद रात को रुक-रुक कर बारिश और आंधी चली.
रात के समय कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के ऊंचे पहाड़ों पर भी बर्फबारी हुई है. प्रदेश के सात जिलों में आज भी भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी है. बर्फबारी से राज्य में पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन व्यवसायियों, किसानों और बागवानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.
बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर पहुंचे हैं. पर्यटकों में शिमला आने का उत्साह इस बात से स्पष्ट होता है कि पिछले 48 घंटों में शिमला में करीब 60 हजार वाहन पहुंचे हैं, जिनमें से अधिकांश वाहन पर्यटकों के ही हैं. कुल मिलाकर लगभग 1 लाख पर्यटक शिमला पहुंचे हैं
महज 4 दिनों में शिमला और कुल्लू दोनों जिलों में करीब 3.30 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं. लेकिन भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए सरकार ने आज और कल खराब मौसम के दौरान ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है. ऐसा करने से आप अपने वाहन सहित ऊंचे इलाकों में फंस सकते हैं.
कल शाम मनाली के सोलंग नाला में 1000 से ज्यादा गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंस गईं. देर रात तक पुलिस उनके रेस्क्यू में जुटी रही. रात 12 बजे तक भी बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे. बर्फबारी के बाद सड़कें फिसलन भरी हो गईं. इसके चलते देर रात तक वाहनों को निकाला जा सका.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live