भीषण सड़क हादसा! महाकुंभ से बिहार लौटते समय सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

Bihar Rooad Accident: बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रहे छह लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार…

Bihar Rooad Accident: बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रहे छह लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य (दंपत्ति, बेटा और भतीजी) शामिल हैं. घटना शुक्रवार की सुबह पटना से 40 किलोमीटर दूर आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुलहनगंज बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घटी. यहां एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला. काफी मशक्कत के बाद सभी मृतकों को बाहर निकाला गया. मृतकों के परिजनों ने बताया कि वे सभी महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए पटना से प्रयागराज गए थे. कार मृतक का बेटा चला रहा था. झपकी आने के कारण कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई.

मृतकों की पहचान संजय कुमार (62), उनकी पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25) और भतीजी प्रियम कुमारी (20) के रूप में हुई है, जो सभी पटना के जकनपुर निवासी थे. इसमें पटना के कुमारार निवासी आशा किरण (28) और जूही रानी (25) भी शामिल हैं.

जगदीशपुर थाने के एसआई आफताब खान ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि दुलहनगंज पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना हुई है. घटनास्थल पर पहुंचने पर हमने देखा कि कंटेनर के पीछे से एक कार अंदर घुस आई थी. हमने सोचा कि शायद अंदर कोई जीवित है. तुरंत क्रेन बुलाई गई और ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला गया. इसके बाद मैंने देखा कि सभी लोग मर चुके थे.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *