Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के धार में एक भयानक हादसा हुआ है. बदनावर-उज्जैन हाईवे पर बुधवार देर रात एक गैस टैंकर ने पिकअप और कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. वहां तीन लोग घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना बदनोर थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है. इंडेन गैस टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था. टैंकर बदनावर-उज्जैन फोरलेन राजमार्ग पर गलत दिशा में चल रहा था.
इसी दौरान टैंकर ने पहले पिकअप को टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप टैंकर के नीचे घुस गई और पिकअप में सवार पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में दो लोग फंस गए। जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए बदनोर सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रतलाम रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सभी मृतकों के शव बदनवार अस्पताल लाए गए हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live