Saudi Arabia Road Accident: पश्चिमी सऊदी अरब के पास जेद्दा में एक सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. बुधवार को जेद्दा में भारतीय मिशन ने ये जानकारी दी है. मिशन ने कहा कि वह इस मामले में पूरा समर्थन कर रहा है. वह अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के संपर्क में है.
(Horrific road accident in Saudi Arabia, 9 Indian citizens killed news in hindi)
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीज़ान के पास एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और प्रभावित लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं” “हम अपने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं”
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह इस हादसे और लोगों की मौत के बारे में जानकर दुखी हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात हुई जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं. वह इस दुखद स्थिति में पूरा समर्थन दे रहे हैं.”
जेद्दाह स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास घायलों को पूरी सहायता प्रदान कर रहा है तथा प्राधिकारियों एवं परिवारों के संपर्क में है. दूतावास ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है तथा आगे की पूछताछ के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live