बहादुरगढ़, 21 अगस्त (सुमित कुमार) । इलाके के नुना-दाबोदा रोड पर कार सवार कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान नुन माजरा गांव के पूर्व सरपंच गुल्लर के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पूर्व सरपंच गुल्लर किसी काम से नुना माजरा- दाबोदा रोड पर आए थे। वहीं, एक पेट्रोल पंप के नजदीक कार सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया और एक के बाद करीब 40 गोलियां दागी गई, जिससे गुल्लर की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने पूर्व सरपंच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया है। वहीं, पुलिस पूरे मामले को कई पहलुओं के ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की गई है। इस घटना के पीछे के असली कारणों का पता तो हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा, लेकिन सरेआम हुई इस हत्या की वजह से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।