Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. माता-पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर निगल लिया. तीनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि माता-पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर में घटी.
जानकारी के अनुसार बैरागी दंपत्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ति बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) की मौत हो गई.
माता-पिता का पखंजुर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. आत्महत्या का सटीक कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है. पुलिस कह रही है कि जांच के बाद ही वह कुछ कह सकेगी.