Delhi News: दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार (28 फरवरी) को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, राज्य के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. (Important meeting regarding the security of the capital) बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली पुलिस और नई सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना था.
बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते अपराध और सुरक्षा खतरों पर विस्तार से चर्चा की गई. अमित शाह ने राजधानी की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार के सहयोग से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की.
बता दें, इससे पहले 18 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की थी. इसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे. इस बैठक में “अनुपस्थिति में मुकदमा” अर्थात अनुपस्थित अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाने जैसे प्रावधानों के कार्यान्वयन और अप्रैल 2025 तक नए आपराधिक कानूनों के पूर्ण कार्यान्वयन पर चर्चा की गई.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि शुक्रवार (28 फरवरी) को गृह मंत्रालय में राजधानी के विभिन्न मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अब ऐसी बैठकें हर महीने होंगी ताकि दिल्ली के लोगों को पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live