विधानसभा के पांच दिन के सत्र में महज तीन दिन ही चलेगी कार्यवाही !

चंडीगढ़, 19 अगस्त। हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly)  का मानसून सत्र (monsoon session) फिलहाल 20 अगस्त को शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगा, लेकिन इसकी…

चंडीगढ़, 19 अगस्त। हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly)  का मानसून सत्र (monsoon session) फिलहाल 20 अगस्त को शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगा, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा 20 अगस्त को सत्र शुरू होने से पहले होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (business advisory committee) की बैठक के बाद होगी।

फिलहाल अब तक की जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त को दोपहर दो बजे से शुरू होगा। 21 व 22 अगस्त को अवकाश है। इसके बाद 23 व 24 अगस्त तक विधानसभा का सत्र चलने की संभावना है। सत्र में विधायकों द्वारा उठाने के लिए सचिवालय को 238 तारांकित और 120 अतारांकित सवाल मिले हैं, जिनमें से लाटरी सिस्टम के जरिये सवालों का चयन किया है।

विधानसभा सचिवालय को नौ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और चार विधेयक पेश करने के नोटिस प्राप्त हुए। सत्र के पहले तीन दिनों के लिए प्रश्न पूछने के लिए 60 सवालों की पर्चियां निकाली जा चुकी हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 है, जिनमें से केवल 47 विधायकों ने ही विधानसभा सचिवालय के पास सवाल भेजे हैं।

विधानसभा सचिवालय को हरियाणा सरकार की ओर से चार विधेयक पेश करने के नोटिस प्राप्त हुए हैं। जो विधेयक पेश किए जाने हैं, उनमें पहला शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित है। महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक भी पेश होगा। हरियाणा लोकायुक्त विधेयक (Haryana Lokayukta Bill) में संशोधन के लिए नोटिस प्राप्त हुआ है। हरियाणा उद्यम प्रोन्नति संशोधन विधेयक (Haryana Enterprise Promotion Amendment Bill) 2021 भी मानसून सत्र का हिस्सा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *