Loksabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव (Loksabha chunav results 2024) के नतीजे घोषित हो चुके हैं. आज सुबह भारत निर्वाचन आयोग ने सभी 543 सीटों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में आज राजनीतिक दलों की कई अहम और बड़ी बैठकें होनी हैं. I.N.D.I.A आगे की रणनीति तय करने के लिए आज शाम गठबंधन की बैठक (India Alliance meet) होनी है. बैठक में तय होगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कोशिश करेगा.
बता दें I.N.D.I.A की पार्टियों की ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी. इस बैठक के अलावा कांग्रेस पार्टी की भी बैठक होगी. इसमें तय होगा कि गठबंधन नेताओं के साथ बैठक में क्या करना है.
5 जून (बुधवार) को भारत गठजोड़ की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. वोटों की गिनती के दौरान बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने नतीजों के बाद मंगलवार को कहा था कि हम बैठक के बाद ही अगली रणनीति बताएंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला बैठक में ही लिया जाएगा.
दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 204 सीटें मिलीं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों के समर्थन की जरूरत है. ऐसे में उसे बहुमत के लिए मौजूदा सीट बंटवारे से बाहर साझेदार ढूंढने होंगे.
गठबंधन को ममता बनर्जी की टीएमसी के 29 सांसदों के अलावा टीडीपी और जेडीयू के समर्थन की भी जरूरत होगी. खबरों के मुताबिक आज की बैठक में इन पार्टियों को गठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं, इस पर भी चर्चा होगी.