India Vs Pakistan News: भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक और पाकिस्तानी अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया है. इस अधिकारी पर भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप न आचरण करने का आरोप है. सरकारी आदेश के अनुसार, अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. (India takes another big action against Pakistan, orders Pakistani official to leave the country within 24 hours news in hindi)
भारत सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दोनों देशों के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस संबंध में बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी चार्ज डी’अफेयर को तलब कर एक डिमार्शे (कूटनीतिक विरोध पत्र) सौंपा गया. उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारत में तैनात कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे.
यह 8 दिनों में भारत द्वारा की गई दूसरी ऐसी कार्रवाई थी. इससे पहले 13 मई को एक अधिकारी को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर भारत छोड़ने को कहा गया था.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अधिकारी अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा था. सूत्रों के अनुसार बर्खास्त अधिकारी पर भारत के खिलाफ जासूसी जैसे गंभीर आरोप हैं. ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ वह स्थिति है जिसमें किसी भी विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित कर दिया जाता है तथा उसे तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा जाता है. इसे कूटनीतिक स्तर पर बहुत कड़ी और गंभीर प्रतिक्रिया माना जा रहा है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक कदम उठाए थे, जिसमें नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में अधिकारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करना शामिल था.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live