India-Pakistan Airlines: पाकिस्तानी एयरलाइन के लिए भारत का बड़ा कदम; हवाई क्षेत्र 24 जुलाई तक रहेगा बंद

India Extends Airspace Closure for Pakistan: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को एक और महीने के…

India Extends Airspace Closure for Pakistan: पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है. सोमवार को ये फैसला लिया गया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हैं. पड़ोसी मुल्क ने इससे पहले 23 मई को एयरस्पेस पर पाबंदी एक महीने के लिए बढ़ा दी थी.

24 मई को समाप्त होने वाला था, लेकिन इसे 24 जून तक बढ़ा दिया गया था. सोमवार को एक नया NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया, जिसमें प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ाकर 24 जुलाई, 2025 तक कर दिया गया.

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक नया NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी करते हुए साफ कर दिया है कि भारतीय विमानों के लिए उसका हवाई क्षेत्र अब 23 जून से 23 जुलाई तक बंद रहेगा. इस नोटिस में बताया गया है कि यह पाबंदी भारतीय एयरलाइनों, भारत की ओर से संचालित या स्वामित्व वाले विमानों और यहां तक कि भारतीय सैन्य उड़ानों पर भी लागू होगी. यानी कि कोई भी भारतीय विमान, चाहे वो पैसेंजर हो या मिलिट्री, पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

पाकिस्तान के लगातार अड़ियल रुख के जवाब में भारत ने भी बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि एक महीने और बढ़ा दी है, जो अब 24 जुलाई तक लागू रहेगी.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *