Jasprit Bumrah performed brilliantly in Test rankings: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ब्रिस्बेन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी की पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है. (Jasprit Bumrah performed brilliantly in Test rankings)
बारिश से प्रभावित इस मैच में बुमराह ने 94 रन देकर नौ विकेट लिए. इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 14 अतिरिक्त रेटिंग अंक हासिल हुए, जिससे उन्हें अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग मिली.
बुमराह ने की अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी
इस तेज गेंदबाज के अब 904 रेटिंग अंक हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 2016 में अश्विन ने सबसे ज्यादा रेटिंग (904) हासिल की थी. इस प्रकार वह आईसीसी इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रेटिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं.
वहीं, कोहली अपने खराब प्रदर्शन के कारण टॉप 20 से बाहर हो गए हैं और एक स्थान फिसलकर 21वें नंबर पर आ गए हैं. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा को पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 35वें स्थान पर पहुंच गये हैं. इसके साथ ही लगातार दो शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड एक स्थान के सुधार के साथ चौथे और स्टीव स्मिथ एक स्थान के सुधार के साथ टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live