Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के पूंछ और राजौरी जिलों की सीमा पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक एक आतंकवादी गाइड है.
अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद आरिफ जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार आतंकवादियों के एक समूह का नेतृत्व करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, जब रविवार दोपहर को सेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया. उसके साथ मौजूद आतंकवादी एक खड़ी चट्टान से कूद गए और घायल अवस्था में पाकिस्तानी सीमा में लौट गए.
अधिकारियों ने बताया कि पास में पाकिस्तान की चौकियां होने की वजह से सेना के जवान आतंकवादियों पर गोली नहीं चला सके. वहीं इलाके की ड्रोन फुटेज लेने पर इलाके में खून के निशान दिखाई दिए है, इससे पता चलता है कि आतंकवादियों के गिरने की वजह से वह घायल हुए थे.
अधिकारियों ने बताया कि अरीब के पास से एक मोबाइल फोन और 20,000 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह क्षेत्र की भौगोलिक इलाके से परिचित है और आतंकवादियों को भारतीय बार्डर में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना के निर्देश पर काम अंजाम दे रहा था.
आरिफ को पकड़ लिया गया, जबकि चार अन्य आतंकवादी भारतीय सेना को देख भाग निकले और ‘नो मैन्स लैंड’ (no man’s land) से होते हुए दुर्गम रास्तों और खराब मौसम का फायदा उठा कर पाकिस्तानी सीमा में लौट गए. “नो मैन्स लैंड” एक ऐसा क्षेत्र होता है जो किसी के स्वामित्व या नियंत्रण में नहीं होता है. यह आमतौर पर दो विरोधी पक्षों या सेनाओं के बीच की एक खाली भूमि होती है.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकी गाइड से विस्तृत पूछताछ जारी है और महत्वपूर्ण खुफिया जानकारियां हासिल की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सफल घुसपैठ रोधी अभियान भारतीय सेना के अदम्य संकल्प और उनकी दक्षता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए सभी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने की प्रतिबद्धता लगातार जारी रहेगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live