Onion price surge: टमाटर की महंगाई से देश की आम जनता परेशान है, अब प्याज की कीमतें (Onion price surge) भी रुलाने की तैयारी कर रही हैं. प्याज का रेट 50 फीसदी तक बढ़ गया है. जुलाई में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा बढ़ गई, जिससे जुलाई की खुदरा महंगाई दर 7.7 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई. सितंबर में सब्जियों के दाम नियंत्रण में रहे और खुदरा महंगाई दर 5.02 फीसदी पर आ गई, लेकिन अब प्याज की बढ़ती कीमतें अक्टूबर और नवंबर में महंगाई दर को हवा दे सकती हैं.
प्याज की खुदरा कीमतें 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं और आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें और बढ़ सकती हैं. महज 15 दिनों में प्याज की खुदरा कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ गई हैं. सप्लाई की रफ्तार को देखते हुए दिवाली तक प्याज की कीमतों में राहत की उम्मीद है. हालांकि दिल्ली और पंजाब की थोक मंडियों में अफगानिस्तान से प्याज की आवक भी शुरू हो गई है, लेकिन अफगानिस्तान से प्याज अभी भी सीमित मात्रा में आ रहा है.