Teenagers Instagram account is about to change: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हर उमर के लोग करते हैं. इस प्लेटफॉर्म के साथ पैरेंट्स की सबसे बड़ी चिंता जुड़ी हुई है.पैरेंट्स को हर समय डर रहता है कि कहीं उनका बच्चा इस प्लेटफॉर्म पर किसी तरह का गलत कंटेंट तो नहीं देख रहा.(Teenagers Instagram account is about to change) लेकिन अब पैरेंट्स की इस परेशानी को कंपनी ने दूर कर दिया है. इंस्टाग्राम 16 वर्ष से कम बच्चों के लिए ‘टीन अकाउंट’ लाने जा रहा है.(Instagram Teen Accounts). यह कंपनी की तरफ से किया गया बड़ा बदलाव है. यह अभिभावकों के अकाउंट से बिल्ट-इन-अकाउंट होगा, जिसमें अभिभावक बच्चों पर नजर रख सकेंगे.
बच्चों के साथ कौन जुड़ सकता है और वे क्या कंटेंट देख सकते हैं. इसको भी नियंत्रित किया जा सकेगा. कुछ खास सैटिंग में बदलाव के लिए बच्चों को अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी. 16 वर्ष से कम उम्र वाले यूजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट अपने आप ‘टीन अकाउंट में बदल जाएगा. जो ‘टीन अकाउंट’ को फॉलो करता होगा, वह होगा, वही उनसे बात कर पाएगा. इस अकाउंट के साथ टीनएजर्स को अपने इंटरेस्ट का कंटेंट एक्सप्लोर करने में मदद मिलेगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live