रेवाड़ी 22 अगस्त। भाई बहन (siblings) के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पावन पर्व आज देश भर में उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के आदेश अनुसार इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर संक्रमण के खतरे को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से गहने जेल में बंदी भाइयों को बहने तिलक लगाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाने का आदेश जारी किया गया है।
रेवाड़ी जेल में भी बंदी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने पहुंची बहनों को तिलक लगाने का ही अधिकार दिया गया। भाइयों की कलाइयों पर उनकी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधने की बजाए खिड़की में केवल तिलक ही करने दिया गया और उन्हें खुद बांधने के लिए राखी भी दी गई। जेल में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बंदी पावन पर्व मनाया। संक्रमण के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन (vaccination) प्रमाण पत्र को देखकर ही बहनों को उनके बंदी भाइयों को तिलक लगाने दिया गया। अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहनों को जेल के बाहर इंतजार करना पड़ा।