Israeli attack in Gaza: मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक उत्तरी गाज़ा में इस्राइल द्वारा किए गए जबरदस्त हवाई हमलों में कम से कम 22 बच्चों की मौत हो गई. इन हमलों में कुल मिलाकर कम से कम 48 लोगों की जान गई है. स्थानीय अस्पतालों ने यह जानकारी दी.
जबालिया स्थित इंडोनेशियाई अस्पताल ने कहा कि हमलों में कम से कम 48 लोग मारे गए. ये हमले हमास द्वारा अमेरिका द्वारा मध्यस्थता वाले समझौते के तहत एक इजरायली-अमेरिकी बंधक को रिहा करने के एक दिन बाद हुए.
वहीं, मंगलवार को इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाज़ा में जंग को रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता, जिससे सीजफायर की उम्मीद काफी कम हो गई है.
गाज़ा में यह युद्ध तब शुरू हुआ जब 2023 में हमास के नेतृत्व वाले लड़ाकों ने दक्षिणी इज़राइल में घुसपैठ कर 1,200 लोगों की हत्या की थी. उसके जवाब में इज़राइल ने भारी हमला शुरू किए खे, जिसमें अब तक गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 52,800 से ज्यादा फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live