Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बढ़ते हंमलो के बीच कम से कम 950 लोग मारे गए हैं और 3,450 अन्य घायल हुए हैं. यह जानकारी अमेरिकी मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने दी है.संगठन ने कहा कि मृतकों में 380 नागरिक और 253 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. यह संगठन ईरान में ऐसे मामलों में हुई मौतों के आंकड़े एकत्र करता है.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले 2022 में ईरानी नागरिक महसा अमिनी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान की विस्तृत गणना प्रदान की थी. महसा अमिनी (22) की 16 सितंबर, 2022 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जब उन्हें हिजाब ठीक से न पहनने के कारण ईरानी पुलिस ने हिरासत में लिया था.
ईरान संघर्ष में मारे गए लोगों की संख्या जारी नहीं कर रहा है तथा उसने पहले भी हताहतों की संख्या की रिपोर्ट को कम करके बताया है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इजरायली हमलों में लगभग 400 नागरिक मारे गए और 3,056 अन्य घायल हुए.
हालांकि, शनिवार की रात को अमेरिका ने भी ईरान की कुछ जगहों पर बम बरसाए हैं. इनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों का नाम शामिल है. अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने बयान जारी करते हुए कहा था कि इस हमले में हमें काफी नुकसान हुआ है, लेकिन हमारे परमाणु हथियार पूरी तरह सुरक्षित हैं. मगर इस दौरान ईरान ने मृतकों का आंकड़ा नहीं बताया था.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live