Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके के सिंगपोरा में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खबरों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 से 4 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.
यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस से सुरक्षा बलों को मिली सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया.
बता दें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार, 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त कीं. यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live