Emergency Film Release Date : कंगना रनौत ने ‘Emergency’ की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, 2025 में इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Kangana Ranaut Film Emergency release date: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए राहत भरी खबर है. लंबे समय से…

Kangana Ranaut Film Emergency release date: बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए राहत भरी खबर है. लंबे समय से लंबित फिल्म इमरजेंसी (Emergency film)  अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. (Kangana Ranaut Film Emergency release date) 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसके साथ ही उनकी फिल्म इमरजेंसी भी काफी समय तक विवादों का हिस्सा रही थी. सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म में सिखों की छवि को बेहद गलत तरीके से दिखाया गया है.

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से इस फिल्म में तीन कट और 10 बदलाव करने को कहा है. इसके बाद ही सर्टिफिकेट मिलने की खबर सामने आई. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट जारी की है. फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, फिल्म इमरजेंसी की नई तारीख अगले साल यानी 17 जनवरी 2025 है. यह फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी. (Emergency film release date) 

फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा कंगना फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

इसके साथ ही कंगना रनौत के फैंस का कहना है कि अब कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी करेंगी. इसके साथ ही कई लोग अभी से ही उनकी फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *