Kangana Ranaut News: पंजाब में फिल्म ‘Emergency’ के खिलाफ हो रहे विरोध पर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत (Kangana ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन पंजाब में इस फिल्म का जमकर…

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत (Kangana ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन पंजाब में इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. पंजाब के कई जिलों में अभी भी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग की अनुमति नहीं दी गई है.

(Kangana Ranaut gave a big statement on the protest against the film Emergency in Punjab news in hindi) 

कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अन्य सिख संगठनों ने फिल्म का विरोध किया. इसके बाद अमृतसर में पीवीआर सिनेमा ने फिल्म के शो रद्द कर दिए हैं. दरअसल, विभिन्न सिख संगठनों ने कहा था कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे इसका विरोध करेंगे. फिल्म पर सिखों की छवि खराब करने का आरोप है.

ऐसे में अब कंगना रनौत का पहला बयान भी सामने आ गया है. पंजाब में फिल्म के विरोध पर कंगना ने कहा है कि यह कला और कलाकार को पूरी तरह से परेशान करने वाला है। पंजाब के कई शहरों से खबरें आ रही हैं कि ये लोग सिनेमाघरों में फिल्म इमरजेंसी नहीं चलने दे रहे हैं. मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं। चंडीगढ़ में पढ़ाई और पले-बढ़े होने के कारण मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है. मेरी छवि खराब करने के लिए झूठ बोला जा रहा है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *