Kangana Ranaut Viral Video: भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पाकिस्तानी यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कंगना ने इंस्टाग्राम पर 35 सेकंड की एक रील पोस्ट की थी, वीडियो और फोटो से रील बनाने के लिए कंगना ने इसमें बैकग्राउंड के तौर पर पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो और फोटोज की रील बनाकर दो दिन पहले कंगना रनौत ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
वीडियो और फोटो से तैयार रील में जिस पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल किया गया है उसके बोल हैं -‘रांझया वे’. पाकिस्तान के इस बेहद चर्चित गीत को वहां के सिंगर जैन जोहैब ने गाया है.
4 दिन पहले रील पोस्ट करने के बाद यह वायरल होने लगा और पाकिस्तानी यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. पाकिस्तानी यूजर्स ने पूछना शुरू कर दिया कि अगर कंगना रनौत को पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो उन्होंने पाकिस्तानी गाना क्यों बजाया. हालांकि, इस बारे में अभी तक कंगना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इंस्टाग्राम पर कंगना की इस रील को 16 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही 11,500 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है और 35,000 से ज्यादा लोगों ने इस रील को शेयर किया है. कंगना रनौत 10 मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर पहुंचीं. इस बीच उन्होंने जयपुर के रामबाग पैलेस में यह रील बनाकर शेयर की.
पहलगाम में हुए हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक कंगना रनौत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ मुखर थीं, लेकिन सीजफायर के बाद पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल कर डांस करते हुए रील बनाने को लेकर अब वह विवादों में घिर गई हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live