Kangana Ranaut News: कंगना रनौत की हॉलीवुड में एंट्री! इस हॉरर फिल्म से करेंगी डेब्यू

Kangana Ranaut entered in Hollywood: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हॉलीवुड में एंट्री हो गई है. कंगना एक हॉरर फिल्म से…

Kangana Ranaut entered in Hollywood: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हॉलीवुड में एंट्री हो गई है. कंगना एक हॉरर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना रनौत पिछले ढाई दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रही हैं. राजनीति से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक समेत कंगना ने कई जॉनर में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है. बता दे कि हॉरर ड्रामा फिल्म ‘Blessed Be The Evil’ में नजर आएंगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल की शूटिंग इस साल गर्मियों में न्यूयॉर्क में शुरू होगी और इसे पूरी तरह अमेरिका में ही शूट किया जाएगा.

कंगना रनौत की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था. भयंकर बवाल और विवाद के बाद आखिरकार एक्ट्रेस की फिल्म को थिएटर रिलीज का मौका मिला था. इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का लीड रोल अदा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने इसका निर्देशन भी किया था. फिल्म में अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े ने भी अहम किरदार अदा किया था.

फिल्म की कहानी
फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल एक हॉरर ड्रामा फिल्म होनेवाली है जो एक ईसाई कपल की कहानी है, जो एक-दूसरे के साथ बेहद खुशहाल जिदंगी जी रहे हैं और जल्द ही माता-पिता बनेन वाले है. लेकिन उनकी खुशी को नजर लग जाती है क्योंकि महिला गर्भपात (मिसकैरेज) का सामना करती है. इस दुखद घटना के बाद दोनों एक पुराना फार्महाउस खरीदते हैं, जिसका अतीत बेहद डरावना और रहस्यमय होता है. यहीं से उनकी असली परीक्षा की शुरुआत होती है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *