Kapoor Family meet PM Modi: कपूर खानदान के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास रहा. सबने दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत कलाकार राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली के तमाम सदस्य रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा और कुछ लोगों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (Kapoor Family meet PM Modi)
कपूर फैमिली के कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल की तस्वीरें साझां की, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.जिनमें कपूर फैमिली पीएम मोदी से बात करती और उनके साथ कैमरा के लिए पोज देती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
नीतू कपूर ने पीएम मोदी के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारे लिए ये गर्व और खुशी का पल है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे दादा, महान राज कपूर जी के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए हमें आमंत्रित किया. श्री मोदी जी, इस खास मुलाकात के लिए आपका दिल से धन्यवाद. आपकी गर्मजोशी, ध्यान और इस मील के पत्थर को सेलिब्रेट करने में आपका समर्थन हमारे लिए बहुत खास था. राज कपूर जी की कला, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के 100 गौरवशाली सालों का जश्न मनाते हुए, हम उनकी स्थायी विरासत को नमन करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम गर्व के साथ उनके प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित करते हुए, ‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ की घोषणा करते हैं. 13-15 दिसंबर 2024 | 10 फिल्में | 40 शहर | 135 सिनेमाघर. #100YearsOfRajKapoor’.
जानकारी के लिए बता दें, 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में एक खास महोत्सव आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम राज कपूर के सिनेमा को समर्पित होगा. इस अवसर पर दर्शकों को राज कपूर की शानदार फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका मिलेगा. इस महोत्सव में उनकी हिट और यादगार फिल्मों जैसे ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) और बाकी कई फिल्मों को दिखाया जाएगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live