Ladakh: सेना की गाड़ी पर पत्थर गिरने से लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 की मौत 3 घायल

पूर्वी लद्दाख में एक सैन्य वाहन पर बड़ा पत्थर गिरने से भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैनिक शहीद हो गए. अधिकारियों ने…

पूर्वी लद्दाख में एक सैन्य वाहन पर बड़ा पत्थर गिरने से भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैनिक शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन अन्य सैन्य अधिकारी भी घायल हुए हैं. सेना ने कहा कि लद्दाख में सैन्य काफिले के एक वाहन पर पहाड़ से एक पत्थर गिरा इससे लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस-दफादार दलजीत सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए.

 फायर एंड फ्यूरी कोर  ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की:
सेना की लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह को सलाम करते हैं, जिन्होंने 30 जुलाई 2025 को लद्दाख में कर्तव्य निभाते हुए बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

घायलों को  लेह के एक सैन्य अस्पताल में कराया भर्ती:
फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “30 जुलाई 2025 को करीब 11:30 बजे लद्दाख में एक सैन्य काफिले के वाहन पर चट्टान से एक पत्थर गिर गया.” अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए अधिकारियों को इलाज के लिए लेह के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब सेना का काफिला लद्दाख के दुरबुक से चोंगताश की ओर जा रहा था.

खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *