Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ का आखिरी दिन है. यह दिन शिवभक्तों के लिए बेहद खास है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. इसी कारण आज देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं. पिछले 44 दिनों में 65 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. यह आंकड़ा संयुक्त राज्य अमेरिका की जनसंख्या (लगभग 340 मिलियन) से दोगुना है. 45 दिवसीय महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ होगा.(Last bath of Maha Kumbh today, 81.09 lakh people took a dip news in hindi)
आज सुबह 10 बजे तक 81.09 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. अनुमान है कि महाशिवरात्रि पर तीन करोड़ श्रद्धालु आएंगे. यानी कुल आंकड़ा 66 से 67 करोड़ तक पहुंच जाएगा. संगम में स्नान करने वालों की यह संख्या 193 देशों की जनसंख्या से भी अधिक है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या केवल भारत और चीन में ही है. योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया की आधी हिंदू आबादी के बराबर लोग यहां आ चुके हैं.
महाकुंभ के अंतिम स्नान को देखते हुए 25 फरवरी की शाम से प्रयागराज शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. मेले के अंदर भी वाहन नहीं चल रहे हैं. संगम की ओर जाने वाली सड़कों पर रात से ही भारी भीड़ है. संगम घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं के लिए घाट खाली करने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वहां भीड़ न हो.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live